दोस्तों आज के इस article में हम बात करने वाले हैं Elon Musk और Mark Zuckerberg के बीच झगड़े की वजह के बारे में, आखिर क्यों Mark Zuckerberg पर Elon Musk के द्वारा बार-बार इल्जाम (Allegations) लगाए जाते हैं और क्यों यह हमेशा आपस में कुछ ना कुछ लड़ने की हरकत करते रहते हैं.
Elon Musk दुनिया के सबसे अमीर आदमी हैं, यह पहले से ही अमीर नही थे बल्कि इन्होंने अपनी मेहनत से Space Company (SpaceX) को बनाया है जिस वजह से आज दुनिया के सबसे अमीर इंसान बने हैं.
वहीं अगर Mark Zuckerberg की बात की जाए तो वह भी बहुत मेहनत कर-कर आज दुनिया के अमीर आदमियों की लिस्ट में पहुंचे हैं और उनके Meta Platforms को आज 8 Billion से ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं.
Mark Zuckerberg कौन है?
Mark Zuckerberg एक American Businessman हैं जो की Meta Platforms के Founder & CEO है, उनकी सबसे बड़ी Applications में Facebook, WhatsApp, Instagram आते हैं, उनकी Company दुनिया की 10 सबसे Valuable Company में से एक है, Zuckerberg की Company की सालाना कमाई लगभग 1.1 Trillion Dollars है.
Elon Musk कौन हैं?
Elon Musk दुनिया के सबसे अमीर इंसान है, उनकी Company SpaceX अंतरिक्षयान से संबंधित कार्य करती है, जैसे की rocket बनाना missile बनाना और space में विभिन्न प्रकार के satellite को पहुंचाना.
हाल ही में इन्होंने भी twitter को खरीद लिया है क्योंकि Elon Musk नहीं चाहते की पुरे Social Apps का control Zuckerberg के हाथ में चला जाए यही इनके बीच झगड़े की सबसे बड़ी वजह है.
Elon Musk ने Mark Zuckerberg पर इल्ज़ाम क्यों लगाएं?
Mark Zuckerberg शुरुआत से ही बड़े controversial रहे हैं, इन्होंने सबसे पहले WhasApp और फिर Instagram को खरीद कर competition ही खत्म कर दिया है, यह छोटी compeny को आगे नहीं बढ़ने देते और जो compeny इनसे आगे बढ़ना चाहती है, ये उसके features copy कर लेते हैं या फिर उसको खरीद लेते हैं.
यह सब इल्ज़ाम elon musk और बहुत सारे लोग Zuckerberg पर लगाते हैं, "elon musk का कहना है की mark Zuckerberg पूरी दुनिया को अपने अंगूठे के नीचे रखना चाहता है" वह सारे Social media पर control बनाना चाहता है जो ककि बिल्कुल भी ठीक नहीं है
वह अपने हिसाब से किसी भी तरह का Menupulation कर सकता है और यह हमारे समाज के लिए बिल्कुल ठीक नहीं है, इसलिए हर market मेमें competition रहना चाहिए.
जैसे ही twitter🐦 को elon musk खरीदता है mark Zuckerberg अपना एक नया application "Threads" Lounch कर देते हैं, जिसको देखते ही देखते 100 Million downloads पूरे हो जाते हैं और वह दुनिया का fastest download application बन जाता है.
इसे देखकर elon musk को बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है और वह mark Zuckerberg पर बहुत इल्जाम लगाते हैं और legal case भी कर देते हैं.
दोनों मे कौन सही है?
Elon Musk और Mark Zuckerberg दोनों ही अपने-अपने स्थान पर ठीक है क्योंकि mark Zuckerberg अगर ऐसा नहीं करेंगे, तो उनकी कंपनी बहुत loss में चली जाएगी और वह दुनिया की बड़ी कंपनीयों में नहीं रह पाएंगे.
इसलिए mark Zuckerberg ऐसे काम करते हैं ताकि वह अपनी कंपनियों को सेफ रख पाए और ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपनी कंपनी का इस्तेमाल करवा पाएं. वहीं Elon Musk भी अपनी जगह बिल्कुल ठीक हैं क्योंकि वह कहते हैं कि Mark Zuckerberg सारे Social Media पर control बनाना चाहता है जो कि हमारे समाज के लिए बिल्कुल ठीक नहीं है.
Concluaion
अगर आपको यह article पसंद आए तो आप हमारे और article को भी जरूर पड़े वह भी हमने बहुत अच्छे तरीके से लिखे हैं और आपको बहुत ज्यादा पसंद आएंगे.