अगर आप social media का इस्तेमाल करते हैं तो आपने आजकल यह जरुर महसूस किया होगा कि आजकल के video को देखकर लोग बहुत ज्यादा brainwashed हो जाते हैं और किसी भी एक तरफ़ा नतीजे पर आ जाते हैं और उस पर अड़े रहते हैं,
उनको लगता है कि यही सच है लेकिन ऐसा नहीं होता है क्योंकि उन्होंने ऐसी वीडियो को देखा है जो कि उनके ब्रेन वाश करने के लिए बनाई गई थी पूरी दुनिया में जैसे-जैसे सोशल मीडिया का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे इसके नुकसान भी बहुत ज्यादा देखने को मिल रहे.
लोग किसी भी वीडियो को देखकर सच मान लेते हैं और उसी पर चलने लगते हैं आज के इस article में हम आपको बताएंगे कि किस तरीके से आजकल के video creator आपका brainwash करते हैं और अगर एक आम नागरिक इससे बचना चाहता है तो उसे किस तरीके का इस्तेमाल करके इससे बचना चाहिए, चलिए शुरू करते हैं इस article को.
दोस्तों आजकल जब चुनाव का समय होता है तो हमें social media पर बहुत सारे menupuletive वीडियो देखने को मिलते हैं, जिसमें किसी भी एक party का समर्थन किया हुआ होता है और दूसरी party की बुराई की जा रही होती है एसे video बहुत ज्यादा लोगों का brainwash करते हैं और दूसरी party की इमेज को भी खराब करते हैं.
आजकल एक बहुत बड़े YouTuber Dhruv Rathee जो की एक indian है, लेकिन उन्होंने Germany की citizenship ले ली है और वहीं पर रहते हैं उन पर ऐसे बहुत सारे इल्जाम लगाए जा रहे हैं कि वह भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खिलाफ बहुत सारे गलत Video बना रहे हैं.
और उनकी पार्टी की छवि को खराब कर रहे हैं असली सच क्या है यह तो कोई भी नहीं जानता लेकिन बहुत सारे लोग ऐसा इल्जाम Dhruv Rathee पर लगा रहे हैं.
दोस्तों अगर आप इस brainwash की दुनिया से बचना चाहते हैं तो आपको अपनी बुद्धि को चलना होगा और दोनों तरफ के पॉइंट ऑफ व्यू (POV) से देखना होगा कि किसकी क्या गलती है अगर आप ऐसा करते हैं, तो आप समझ पाएंगे कि कौन गलत बोल रहा है और कौन सही.
दोस्तों उम्मीद करता हूं article आपको पसंद आया होगा इस article को अपने दोस्तों के साथ साझा करें, मैं मिलता हूं आपसे अगले article में तब तक के लिए, जय हिंद, जय भारत.