अगर आप India में रहते हैं और news देखने के लिए TV channel का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको कभी ना कभी यह तो जरूर अनुभव हुआ होगा कि आजकल का Media BJP Party के खिलाफ एक भी शब्द नहीं बोलता.
वह हमेशा BJP (Bhartiya Janta Party) के सपोर्ट में ही रिपोर्ट बनाते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों हो रहा है? आखिर क्यों यह Media बिकाऊ हो गया है और क्यों भारत को एक गलत रास्ते पर ले जा रहा है?
जो आधी अधूरी खबरें अपने News Channel पर दिखाते हैं, अगर BJP के खिलाफ में कोई भी बात होगी तो उसे छोड़ देते हैं और अगर opposition party के खिलाफ कोई भी छोटी से छोटी बात हो तो उसे बड़ा चढ़ा कर ये बताते हैं, तो चलीये जानते हैं कि ऐसा क्यों हो रहा है indian news media के साथ.
दोस्तों 2014 में जब नरेंद्र मोदी (Narendra Damodardas Modi) भारत के प्रधानमंत्री (Prime Minister) बने तब उन्होंने एक बात ध्यान करी कि अगर भारत को one nation one party बनाना है, तो उसके लिए सबसे पहले indian news media को काबू में करना होगा.
इसलिए वह सबसे पहले Media के पास गए और उन्हें अपने साथ कर लिया और उनसे कहा कि अगर तुम मेरे खिलाफ थोड़ा कम न्यूज़ रिपोर्ट्स (News Reports) बनाओगे तो मैं तुम्हें Founding दूंगा.
तभी यह बहुत सारे News Channel नरेन्द्र मोदी के साथ चल पड़े, लेकिन वही कुछ News Channel ऐसे भी थे जिन्हें मोदी खरीद नहीं पाया, जिसकी वजह से नरेंद्र मोदी ने गलत तरीके से उन्हे पत्रकार (ancor) को ही उसकी नौकरी से हटा दिया.
जी हां हम बात कर रहे हैं श्री रवीश कुमार के बारे में आज के समय में रवीश कुमार अपना YouTube Channel चलाते हैं और इस पर न्यूज़ की खबरें डालते हैं क्योंकि उन्हें NDTV News Channel वालों ने इस्तीफा देने पर मजबूर कर दिया था.
तो दोस्तों अगर इस News Media को सही दिशा पर चलना है तो इसे Narendra Modi से Founding लेना बंद करना होगा.
दोस्तों उम्मीद करता हूं यह article आपको पसंद आया होगा, इस article को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.