अगर आप एक भारतीय हैं तो आप भारत के एक राज्य बिहार के बारे मे तो जानते ही होंगे लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर बिहार तरक्की के मामले में इतना पीछे क्यों है? क्यों वहां के लोग ज्यादा पढ़े लिखे नहीं होते और वहां पर कोई infrastructure या फिर road अच्छे से क्यों नहीं बनते? इस article में हम आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं आज के इस article को.
बिहार भारत का एक बहुत ही महत्वपूर्ण राज्य है अगर इतिहास की बात की जाए तो यहां पर विश्व के सबसे बड़े संत यानी के बुद्ध महावीर दोनों ने हीं अपना जीवन यहाँ बिताया है और इसी धरती में समाप्त हो गए हैं.
लेकिन अगर हम आज की बात करें तो यह राज्य इतना ज्यादा developed मालूम नहीं पड़ता है और यहां के लोग बहुत कम पढ़े लिखे और ज्यादातर मजदूरी करने वाले होते हैं.
तो दोस्तों इसकी सबसे बड़ी वजह है, बिहार की जनसंख्या क्योंकि बिहार में 12 करोड लोग रहते हैं और यहां पर हर इंसान के बहुत ज्यादा बच्चे होते हैं जिस कारण से वह अच्छे से उनका पालन पोषण नहीं कर पाते और ना ही उनकी पढ़ाई लिखाई हो पाती है, जिस कारण से वह भी अपने जीवन मजदूरी और खेतों में काम कर-कर बिताते हैं.
लेकिन दोस्तों आपको जानकर खुशी होगी कि हमारी current government ने इसके लिए बहुत ही अच्छे कदम उठाए हैं ताकि बिहार भी एक अच्छे से Developed बन सके.
बिहार में रोड मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) जी ने बहुत सारी नई रोड बनाने का बोला है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि आने वाले 5 सालों में बिहार भारत के सबसे developed States की गिनती में गिना जाएग.
साथ ही उन्होंने बोला कि हम बिहार में बहुत सारे सरकारी स्कूल (Government Schools) खोल रहे हैं जिससे गरीब बच्चों की पढ़ाई अच्छे से हो सके और वह खेती किसानी और मजदूरी न करके एक अच्छा काम कर सकें और अपने जीवन को अच्छे से बिता सकें.
बिहार में लगातार बढ़ती जनसंख्या के कारण इसके लिए भी बहुत अच्छे फैसले लिए गए हैं जैसे कि लोगों को जागरूक करना कि ज्यादा बच्चे होना आर्थिक स्थिति पर बहुत बुरा प्रभाव डालता है जिससे लोग समझ रहे हैं और सिर्फ दो बच्चे ही घर में लाने की इच्छा कर रहें हैं.
इस article में हमने जाना कैसे बिहार एक भारत के सबसे पिछड़े हुए states में गिना जाता है और किस तरीके से हमारी वर्तमान सरकार (current government) इसको एक developed state बनाने के लिए अच्छे फैसले ले रही है.
इस article को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें, ताकि उनको भी इस जानकारी का पता लग सके.