अगर आप एक भारतीय (Indian) हैं तो आज का वीडियो आपके लिए बहुत ही ज्यादा मजेदार होने वाला है क्योंकि आज हम हमारे प्यारे देश भारत के बारे में 15 ऐसी रोचक तथ्य (Facts) जानने वाले हैं, जिन्हें जानने के बाद आपको सोचने पर मजबूर होना पड़ेगा.
कि भारत दुनिया में पहला ऐसा देश है जिसमें यह खूबियां पाई जाती है, तो चलिए शुरू करते हैं, article शुरू करने से पहले मैं आपको विनती करता हूं कि आप इस article को अपने दोस्तों के साथ साझा जरूर करें ताकि वह भी इस article को पढ़कर अपनी ज्ञान में बढ़ोतरी कर पाए.
1. दोस्तों अगर हम भारत की बात करें तो यह दुनिया में जमीन के मामले में सातवां (7th) सबसे बड़ा देश है लेकिन अगर जनसंख्या (Population) के हिसाब से देखा जाए तो इसके पास फिर भी बहुत कम जमीन है.
2. अगर हम भारत की जनसंख्या की बात करें तो भारत में सबसे ज्यादा लोग रहते हैं, 2024 से पहले चीन (China) में सबसे ज्यादा जनसंख्या पाई जाती थी, लेकिन हाल ही में खबर आई है कि भारत ने चीन को पीछे छोड़कर दुनिया की सबसे ज्यादा आबादी वाला देश बनने की उपाधि प्राप्त कर ली है.
3. दोस्तों 2023 के Data के अनुसार भारत दुनिया में सबसे तेजी से Grow करने वाली Economy है, भारत की economy बहुत ही ज्यादा तेज़ी से gtow कर रही है और आने वाले समय में इसकी GDP 5 Trillion की होने जा रही है.
4. भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश (Democratic Nation) है और यहां पर लोकतंत्र पिछले 60-70 सालों से चल रहा है, दोस्तों भारत दुनिया में सबसे ज्यादा भाषा बोलने वाला देश है.
5. यहां पर हजारों की संख्या में भाषा उपलब्ध है जहां पर थोड़ी-थोड़ी जगह पर अलग-अलग भाषा लोग इस्तेमाल करते हैं, भारत पहला ऐसा देश है जिसने शून्य (zero) का इस्तेमाल किया और इसका आविष्कार कर-कर दुनिया को दिखाया कि अंकों की संख्या में शून्य (zero) की क्या वैल्यू होती है.
तभी से पूरी दुनिया शून्य का इस्तेमाल करती है.
6. अगर आप Plastic Surgery के बारे में जानते हैं तो आपको जानकर हैरानी होगी की Plastic Surgery का अविष्कार हमारे इंडिया में ही हुआ था,
7. दोस्तों आपको यह बात जानकर भी हैरानी होगी कि भारत पहले दुनिया में सबसे ज्यादा अमीर देश (Richest Country) हुआ करता था, लेकिन जब से इस पर कुछ राजाओं ने हमला किया और फिर British Empire यहां पर आया तब से यह देश बहुत ज्यादा गरीब हो गया और यहां पर बहुत ज्यादा लूटपाट होने लगी.
तब से यह देश बहुत पीछे हो गया था, लेकिन अब भारत ने फिर से तरक्की के रास्ते पर चलना शुरू कर दिया है और भारत दुनिया के सबसे बड़े देशों की लिस्ट में आने लग गया है.
तो दोस्तों उम्मीद करता हूं यह article आपको पसंद आया होगा इस article में हमने अपने प्यारे देश भारत के बारे में बहुत अनोखे तथ्य जाने जिन्हें किसी भी इंडियन को जरूर जानना चाहिए.