अगर आप भारत (India) में रहते हैं तो आपने Cold Drinks पी हो या ना पी हो लेकिन आपने चाय (Tea) ज़रूर पी होगी, दुनिया में सबसे ज्यादा चाय भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका आदि देशों में पी जाती है,
लेकिन आपने यह तो कभी ना कभी जरूर सोचा होगा कि आखिर कैसे भारत के लोग चाय (Tea) पीने के आदी बन गए? क्यों भारतीयों की चाय पीने की आदत नहीं छूट रही?
दुनिया मे सबसे ज्यादा चाय की पत्ति (Tea Leaf🍃 produce) करने में भारत पहले स्थान पर है और सबसे ज्यादा चाय पीने के मामले में भी भारत पहले स्थान पर है. भारत में हर सुबह लोग नाश्ते में चाय पीते हैं और अगर चाय ना हो तो भारतीय लोगों की सुबह ही नहीं होती.
अगर चाय न मिले तो उन्हें पूरा दिन सुस्त रहते हैं और उनका किसी भी काम करने का मन नहीं करता, आखिर ऐसा क्यों होता है? दोस्तों ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जब बच्चा भारत में पैदा होता है तो उसके पास पड़ोस और घर वाले सब चाय पीते हैं,
तब उसे भी चाय पीना पड़ती है, लेकिन फिर धीरे-धीरे ये बीना जाने की चाय पीना सही है या गलत इसका आदी बन जाता है.
जब उसे पता चलता है कि चाय पीना गलत है और वह उसको शरीर को नुकसान पहुंचती है तब भी वह चाय पीना नहीं छोड़ पाता क्योंकि उसे बचपन से चाय पीने की आदत पड़ गई होती है.
भारत में अंग्रेजों का शासन आने से पहले भारत के लोग चाय क्या होती है यह भी जानते नहीं थे, वह हर सुबह दूध या फिर छाज आदि पिया करते थे.
उस समय के भारतीय लोग बहुत ताकतवर हुआ करते थे और उनका शरीर बहुत तंदुरुस्त हुआ करता था, क्योंकि वह देसी घी और बहुत ही healthy चीजें खाया करते थे, लेकिन जैसे-जैसे अंग्रेजों (Britishers) ने भारत पर शासन किया वह धीरे-धीरे भारत के युवा को गलत आदतों में डालने लगे,
उन्होंने सोचा कि अगर यह भारतीय दूध, दही, घी आदि का सेवन करेंगे तो वह हमसे ज्यादा ताकतवर हो जाएंगे, इसलिए उन्होंने दूध में चाय पत्ति मिलाकर उन्हें दिखाया और बोले कि यह पिया करो!
यह पढ़े लिखे लोग पीते हैं, जैसे ही भारतीय लोगों ने इसे देखा वह इसको बिना सोचे समझे पीने करने लगे और वहीं से यह चलता हुआ आ रहा है कि भारत में हर सुबह लोग चाय पीते हैं,
लेकिन जैसे-जैसे भारत में Education फैल रही है, लोग समझदार हो रहे हैं और चाय (Tea) पीने पर कम ध्यान दे रहे हैं और आने वाले समय में ऐसा हो सकता है भारत के लोग चाय पीना बंद कर दें.
दोस्तों उम्मीद करते हैं यह article आपको पसंद आया होगा इसे अपने चाय पीने वाले दोस्तों के साथ साझा करें.
इस article को पढ़ने के लिए आपका, धन्यवाद...